इंडोनेशिया में आसियान बैठक में म्यांमार, दक्षिण चीन सागर तनाव शीर्ष एजेंडा

इंडोनेशिया में आसियान बैठक में म्यांमार, दक्षिण चीन सागर तनाव शीर्ष एजेंडा

दक्षिणपूर्व एशिया के शीर्ष राजनयिक दक्षिण चीन सागर के तनावों और म्‍यांमा के खूनी राजनीतिक संकट का समाधान करने के दबाव के बीच आज इंडोनेशिया में एकत्रित हो रहे हैं। दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन के विदेशमंत्रियों की बैठक क्षेत्र की चुनौतियों के साथ निपटने में इस समूह की एकता और विश्‍वसनीयता पर घिरे संदेह के साये में हो रही है। इनमें म्‍यांमा के लिए आसियान शांति योजना पर अर्थपूर्ण प्रक्रिया की कमी प्रमुख है। 2021 में एक सैन्‍य तख्‍ता पलट में सत्‍ता पर कब्‍जा जमाने के बाद म्‍यांमा के सैन्‍य शासकों ने इस शांति योजना पर सहमति दिखाई थी और हिंसा को तत्‍काल रोकने का आह्वान किया था।

इस सप्‍ताह के अंत में आसियान पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक भी करेगा। इन बैठकों में अमरीका के विदेशमंत्री एंटनी ब्‍लिंकन और रूस के विदेशमंत्री सेर्गेई लावरोव भागीदारी करेंगे।

Related posts

Leave a Comment