आयकर विभाग ऑनलाइन रिटर्न भरने का अपना नया पोर्टल www.incometax.gov.in कल से शुरू कर रहा है। यह पोर्टल करदाताओं को आधुनिक, सुविधाजनक और सुगम माध्यम प्रदान करता है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि नए करदाताओं की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किए गए इस पोर्टल से आयकर रिटर्न की तत्काल जांच हो जाती है और करदाताओं को भुगतान जल्द वापस हो जाता है। करदाता को क्या-क्या दस्तावेज और स्पष्टीकरण देने हैं, इसकी जानकारी एक ही डेशबोर्ड पर दर्शायी जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि पोर्टल पर प्रश्न और उनके उत्तर देने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे करदाताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
मंत्रालय के अनुसार करदाता अपने वेतन, आवास संपत्ति, व्यवसाय और अन्य प्रकार की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं, जिसे आयकर रिटर्न भरने से पहले उपयोग किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि नई कर भुगतान प्रणाली अग्रिम भुगतान की किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून के बाद आरंभ की जाएगी, ताकि करदाताओं को कोई असुविधा न हो। करदाताओं को पोर्टल की विभिन्न विशेषताओं की जानकारी देने के लिए पोर्टल के बाद मोबाइल ऐप भी शुरू किया जाएगा।