आज के अखबारों की सुर्खियां 9 जून 2021

केन्‍द्र द्वारा टीकाकरण के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए जाने की खबर सुर्खियों में दी है। जनसत्‍ता ने लिखा है- राज्‍यों को आबादी और मरीजों के हिसाब से दिए जाएंगे टीकें।

दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- निजी अस्‍पतालों में टीकों के दाम तय। कीमत से ज्‍यादा नहीं वसूल पाएंगे। नए दिशा-निर्देशों पर अमर उजाला की सुर्खी है-आबादी और मरीजों के आधार पर होगा टीके का आवंटन, जबकि राजस्‍थान पत्रिका का शीर्षक है- राज्‍यों ने टीकें बर्बाद किए तो की जाएगी आपूर्ति में कटौती। महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्‍चों को गोद दिए जाने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त रवैये को भी कई अख़बारों ने बहुत महत्‍व दिया है। शीर्ष अदालत ने राज्‍यों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि- सभी राज्‍यों को गोद दिला रहे गैर-सरकारी संगठनों और लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- तीस हजार से अधिक बच्‍चे बेसहारा हुए। नवभारत टाइम्‍स की खबर है- आगरा के एक अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन आपूर्ति काटने की घटना के बाद मरीजों को दूसरे अस्‍पतालों में शिफ्ट करके अस्‍पताल सील, मामला दर्ज। अख़बार लिखते हैं- विश्‍व बैंक ने माना, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2021 में रह सकती है 8 प्रतिशत से ज्‍यादा।

दैनिक जागरण ने खबर पर लिखा है- अर्थव्‍यवस्‍था बुरे दौर से बाहर आ रही है। निर्यात के अच्‍छे प्रदर्शन और पूंजीगत खर्च से मिलेगा बल। हरिभूमि ने मुख्‍य पृष्‍ठ पर लिखा है- सरकार को उम्‍मीद संसद का मानसून सत्र जुलाई में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा। दैनिक भास्‍कर के पहले पन्‍ने की खबर है- वर्ष 2032 के ओलिम्पिक खेल कहां होंगे इसकी दावेदारी अगले महीने रखी जाएगी। राजस्‍थान पत्रिका पहले पन्‍ने पर लिखता है- चार बहुभाषी शब्‍दकोष अपडेट किए गए।

भारतीय बाज़ार के लिए ऐप्‍पल बोलेगा हमारी भाषाएं, अंग्रेजी के साथ उर्दू, गुजराती, तमिल और तेलुगु भी। हिन्‍दुस्‍तान ने विशेष आलेख में विज्ञान और पर्यावरण केन्‍द्र की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- पहले के तूफान इतने ताकतवर नहीं थे, लेकिन पिछले 120 वर्षों में भारत में आधा डिग्री से ज्‍यादा बढ़ा तापमान और इससे ताकतवर हो रहे हैं तूफान। कुछ अख़बारों ने पूर्वी लद्दाख के करीब चीनी जेट विमानों के उड़ान भरने की ख़बर को अलग-अलग शीर्षक से दिया है।

Related posts

Leave a Comment