आज के अखबारों की सुर्खियां 8 जून 2021

प्रधानमंत्रीके कल संबोधन में कही गई बातों को आज सुर्खियों में दिया है। जनसत्‍ता नेलिखा है- 18 साल से ज्‍यादा उम्र वालों को केनद्र मुहैया करायेगा मुफ्त टीका। सभी राज्‍योंको 21 जून से मुफ्त वैक्‍सीन दी जाएगी। दैनिक भास्‍कर के शब्‍द हैं-मुफ्त टीके का राष्‍ट्रीयकरण। इसके अलावा दीपावली तक 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगामुफ्त राशन। अमर उजाला लिखता है- नीयत साफ , नीति स्‍पष्‍ट, गरीब कल्‍याणयोजना की अवधि पांच महीने बढ़ाई गई।

राजस्‍थान पत्रिका ने लिखाहै- 25 प्रतिशत टीके अब भी प्राइवेट अस्‍पतालों को दिये जाएंगे, टीकों की एम आर पीपर 150 रूपये सर्विस चार्ज ही लिया जा सकेगा।

हिन्‍दुस्‍तान ने अध्ययनशीर्षक से लिखा है- अप्रैल में दूसरी लहर में वायरस के स्‍वरूप बदलने से बड़े पैमानेपर दोबारा संक्रमण हुआ जिससे हालात बेकाबू हुए।

कोरोना के कम होते मामलों के बीचअखबारों ने भीड़भाड़ वाले बाजारों के चित्र के साथ लिखा है- पहले दिन कल दिल्‍ली मेंऑड ईवन व्‍यवस्‍था के तहत बाजार खुलने पर टूटे नियम। हरिभूमि ने लिखाहै- दुकानदार नाखुश।

दिल्‍ली मैट्रो में आधी संख्‍यामें यात्रियों की व्‍यवस्‍था के बावजूद भीड़ को देखते हुए कई मैट्रो स्‍टेशनों के गेटलॉक करने पड़े।

जनसत्‍ता ने पहले पन्‍ने पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन के इस बयान को प्रमुखता दी हैकि महामारी के साथ साथ सूचनाओं की भरमार से जूझ रहा है देश। लगभग सभी अखबारों ने भारत के नयेआई टी नियमों का पालन करने के लिए ट्वीटर केसरकार से और समय मांगने को मुखपृष्‍ठ पर दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखताहै- ट्वीटर नये नियम मानने को तैयार, मांगी मोहलत।

राष्‍ट्रीय सहारा ने वांछितअपराधी मेहुल चोकसी के कथित अपहरण मामले की जांच शुरू होने की खबर पर लिखा है- चोकसीके वकीलों की शिकायत पर रॉयल पुलिस फोर्स ने जांच शुरू की।

अखबारों ने 12वीं कक्षा के लिएसी बी एस ई के इस निर्देश को भी मुखपृष्‍ठ पर दिया है कि प्रैकि्टकल ऑन लाइन पूरा करेंऔर 28 तक अंक जमा कर दें।

दैनिकजागरण लिखता है- मॉनसून के बादलों ने पकड़ी रफ्तार, व्‍यापक बारिशसे अच्‍छी खेती के आसार। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- दिल्‍ली में अगलेचार दिन की कड़ी गर्मी के बाद बूंदाबांदी से बदलेगा मौसम।

Related posts

Leave a Comment