आज से दिल्ली सहित कुछ राज्यों में लॉकडाउन में राहत अख़बारों की बड़ी खबर है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है – आज से दिल्ली अनलॉक, एन.सी.आर. में भी ढील। हिन्दुस्तान का कहना है – दिल्ली में सम-विषम, नोएडा और ग़ाजियाबाद पूरी तरह अनलॉक।
जनसत्ता की बड़ी सुर्खी है – कोरोना की दूसरी लहर उतार पर, 62 दिन में कोरोना के सबसे कम मरीज़। कल लगभग एक लाख एक हजार नए मरीज़ सामने आए। आज से एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके का परीक्षण शुरू होगा। दैनिक भास्कर लाख टके की बात शीर्षक से लिखता है – नए केस चार लाख से गिरते हुए एक लाख पर आए, वैज्ञानिक कह रहे – अनुशासन नहीं छोड़ा तो हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं।
दैनिक जागरण की खबर है – नीट और जे.ई.ई. मेन्स को नहीं किया जाएगा रद्द, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तेज हुई प्रक्रिया। शिक्षा मंत्रालय का संकेत अगले हफ्ते तक जारी होगा कार्यक्रम।
स्कूली शिक्षा के 70 मानकों पर आधारित शिक्षा सूचकांक पी.जी.आई. के जारी होने पर राजस्थान पत्रिका लिखता है – पंजाब और केरल समेत पांच राज्यों के स्कूलों को सर्वाधिक A रैंकिंग। इस बार कोई भी राज्य A रैंकिंग तक नहीं पहुंचा।
दैनिक जागरण की सुर्खी है – चारों श्रम संहिताओं को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार ने कसी कमर। एक दो महीने में लेबर कोड के कार्यान्वयन की दिशा में बढ़ाए जाएंगे कदम, राज्यों की ओर से नियम अधिसूचित न होने से हो रही है देरी। बदलेगा मूल वेतन की गणना का तरीका।