आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 30 जुलाई 2024

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 30 जुलाई 2024

दिल्‍ली में कोंचिग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अ‍भ्‍यार्थियों की डूबने से हुई मौत की घटना के बाद संसद से लेकर ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर तक आक्रोश की खबर आज सभी अखबारों के प्रथम पृष्‍ठ पर है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- कोचिंग हादसा, आक्रोश के बीच एक्‍शन। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। गृह मंत्रालय ने जांच बैठाई।

संसद के मानसून सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक की खबर भी दैनिक जागरण सहित अधिकतर अखबारों की सुर्खी है। दैनिक जागरण लिखता है। अभिमन्‍यु नहीं अर्जुन है जनता, राहुल गांधी ने कहा- बजट का म‍कसद बडे व्‍यवसायों को प्रोत्‍साहन देना। वहीं पत्र ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इन शब्‍दों को प्रकाशित किया है कि अग्निपथ योजना पर देश को गुमराह कर रहे हैं राहुल।

सबकी आय प्रतिमाह एक लाख 25 हजार होने पर ही विकसित होगा भारत। 2047 तक तीस ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी जरूरी राजस्‍थान पत्रिका की खबर है।

दस दिन बिना बैग के स्‍कूल जायेंग बच्‍चे, गांव और पार्क देखेंगे, मस्‍ती की होगी पाठशाला। शिक्षा मंत्रालय ने कक्षा छठी से आठवी तक के लिए जारी किये दिशानिर्देश नवभारत टाइम्‍स की खबर है।

Related posts

Leave a Comment