आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 6 मार्च 2025

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 6 मार्च 2025

केन्‍द्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के धार्मिक स्‍थलों केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए परियोजनाओं को मंजूरी मिलने का समाचार आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- सोनप्रयाग से केदारनाथ 36 मिनट में, केंद्र सरकार ने छह हजार आठ सौ 11 करोड़ की दो रोपवे परियोजनाओं को दी मंजूरी। हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- केदारनाथ धाम की नौ घंटे की कठिन चढाई से मुक्ति मिलेगी।

तेजस के पायलट 50 हजार फीट की ऊंचाई पर भी आसानी से ले सकेंगे सांस, परीक्षण सफल। इंटीग्रेटेट लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम से पारंपरिक सिलेंडर आधारित आक्‍सीजन पर निर्भरता होगी खत्‍म – अमर उजाला की खबर है।

सुनिता विलियम्‍स के जल्‍द अंतरिक्ष से लौटने की खबर सभी समाचार पत्रों की सुर्खी है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है – महीने के अन्‍त तक धरती पर लौट आएंगी सुनीता।

दैनिक भास्‍कर ने जापान में चैरी ब्‍लॉसम फूलों का सौंदर्य चारों ओर नजर आने की तस्‍वीरें प्रकाशित की हैं। पत्र लिखता है – जापान में पिंक वंडर फैस्‍टिवल शुरू। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष चैरी ब्‍लॉसम का मौसम पहले से ज्‍यादा लंबा होगा।

दैनिक जागरण ने जम्‍मू कश्‍मीर के सोनमर्ग के सरबल क्षेत्र में भारी हिमस्‍खलन की तस्‍वीर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है – सोनमर्ग में हिमस्‍खलन, सतर्क रहने का दिया निर्देश। हरि भूमि ने राजधानी दिल्‍ली में तेज हवाएं चलने की खबर प्रकाशित की है।

Related posts

Leave a Comment