आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 10 अक्टूबर 2024

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 10 अक्टूबर 2024

दिग्‍गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन आज के समाचार पत्रों के मुख पृष्‍ठ पर है। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं – अलविदा ‘भारत के रतन’। वहीं दैनिक जागरण का कहना है-साधारण जीवन जीते थे, सौ से ज्‍यादा देशों में कंपनियां संचालित करने वाले रतन टाटा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बदलते सुर पर भी अखबारों की नज़र है। दैनिक जागरण लिखता है हरियाणा में हार से आइ.एन.डी.आइ.ए. में रार, कांग्रेस की रणनीति को सहयोगी दलों ने हार के लिए बताया जिम्‍मेदार।

दो परमाणु पनडुब्‍बी और 31 प्रीडेटर ड्रोन के लिए 80 हजार करोड़ रूपए के सौदे को मिली मंजूरी को अमर उजाला ने अहमियत दी है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने दी मंजूरी, अमरीका से होगी खरीद। पनडुब्बियों का स्‍वदेशी स्‍तर पर ही होगा निर्माण।

राजस्‍थान के बहुचर्चित रूप कंवर सती कांड में 37 साल बाद सभी आठ आरोपियों के दोष मुक्‍त होने को जनसत्‍ता ने प्रमुखता दी है। जयपुर की विशेष अदालत ने सती प्रथा का महिमा मंडन करने के आठ आरोपियों को संदेह का लाभ देकर बरी किया।

दिल्‍ली में सीएम आवास के अलॉटमेंट को लेकर मचा घमासान नवभारत टाइम्‍स सहित कई अखबारों में है। पीडब्‍ल्‍यूडी ने सीएम का बंगला किया सील।

यूपीआई लाइट से अब रोज कर सकेंगे एक हजार रूपए का लेन-देन वॉलेट सीमा पांच हजार की गई। रिजर्व बैंक की यह घोषणा राष्‍ट्रीय सहारा में है। बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेने वालों को रिजर्व बैंक की बड़ी राहत। हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार समय से पहले कर्ज चुकाने पर अब नहीं देना होगा जुर्माना।

Related posts

Leave a Comment