आज का अखबार हिंदी 26 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 26 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

कुछ राज्‍यों में आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी अखबारों के मुखपृष्‍ठ पर है। जनसत्‍ता की सुर्खी है-मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी, तीन केन्‍द्रीय मंत्री मैदान में, 39 उम्‍मीदवारों में छह महिलाएं। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में एआईएडीएमके का अलग मोर्चा बनाने के एलान पर पत्र लिखता है-अन्‍नाद्रमुक ने तोडा राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से चार साल पुराना नाता।

चुनौती शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान लिखता है-खालिस्‍तान समर्थकों और आतंकियों में गठजोड की साजिश, भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच खुफिया जांच में बडे खुलासे, एनआईए की बैठक में अलगाववाद की कमर तोडने पर होगी चर्चा। उधर दैनिक भास्‍कर का कहना है-ब्रिटेन में ऋषि सुनक सरकार सख्‍त, लेस्‍टर में भारत के खिलाफ हिंसा में 22 पाकिस्‍तानी दोषी, अवैध प्रवासियों का डोर टू डोर सर्वे, 50 अफसरों की टीम ने छह हजार फुटेज खंगाले।

दैनिक जागरण की खबर है-अब खुले बाजार में गेंहू बेचने की तैयारी, त्‍यौहारी सीजन में महंगाई को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती सरकार, सितम्‍बर में चार प्रतिशत बढे हैं गेंहू के दाम, 11 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी हुई है अनाजों की कीमत में। अरहर दाल की भण्‍डारण सीमा में भी बदलाव।

परिवहन विमान सी-295 के वायुसेना में शामिल होने और ड्रोन सम्‍मेलन पर हिन्‍दुस्‍तान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हवाले से लिखा है- भारत 2030 तक ड्रोन निर्माण का बनेगा केन्‍द्र। हवाई क्षेत्र के विस्‍तार जैसी उदार नीतियों से ड्रोन विर्निर्माण क्षेत्र के विकास में मिल रही है मदद।

नवभारत टाइम्‍स लिखता है-शहरी सहकारी बैंको के एनपीए पर भारतीय रिजर्व बैंक असहज।

Related posts

Leave a Comment