अमेरिकी वायुसेना ने लाल सागर स्थित अपने सैन्य अड्डे से यमन के उत्तरी प्रांत साद्दा में हवाई हमले किए

अमेरिकी वायुसेना ने लाल सागर स्थित अपने सैन्य अड्डे से यमन के उत्तरी प्रांत साद्दा में हवाई हमले किए

अमेरिकी वायुसेना ने लाल सागर स्थित अपने सैन्य अड्डे से यमन के उत्तरी प्रांत साद्दा में हवाई हमले किए है। यह हमले साद्दा के नामीसेक और आसपास के इलाकों में किये गए। यह क्षेत्र हूती विद्रोहियों का गढ़ है। इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हूती समूह द्वारा उत्तरी लाल सागर में विमानवाहक पोत और मध्य इस्राइल में बेनगुरियन हवाई अड्डे पर हमले के कुछ घंटो बाद यह कार्रवाई की गई है। यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों में पिछले सप्ताह से अमेरिका की सैन्य कार्रवाई जारी है।

Related posts

Leave a Comment