व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति जो-बाइडेन नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आएंगे। उनकी चार दिवसीय यात्रा सात सितम्बर से दस सितम्बर तक की होगी।
G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस ने आज फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल की। रिहर्सल विभिन्न होटलों से शुरू होकर प्रगति मैदान में समाप्त हुई। इस कारकेड रिहर्सल का रूट दिल्ली ट्रैफिक यूनिट द्वारा तैयार किया गया था।