केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोविड-19 टीकाकरण और कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की

केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोविड-19 टीकाकरण और कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीच भी मतभेद है और कुछ का मानना है कि केन्‍द्र द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही दवाई सही है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली पंजाब सरकार टीकाकरण अभियान के कुप्रबंधन में शामिल है और टीकों से मुनाफा कमा रही है।

केन्‍द्रीय मंत्री ने आज नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्‍द्र सरकार राज्‍यों को नि:शुल्‍क टीके दे रही है, लेकिन पंजाब में कोविशील्‍ड के प्रत्‍येक टीके के लिए सात सौ पचास रुपये का मुनाफा किया जा रहा है। हरदीप सिंह पुरी ने कृषि कानूनों पर उस आरोप का खंडन किया कि न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य – एम.एस.पी. समाप्‍त कर दिया जाएगा और मंडियां बंद कर दी जाएंगी। केन्‍द्रीय मंत्री ने दावा किया कि कृषि कानूनों के लागू होने के बाद एम.एस.पी. पर रिकॉर्ड मात्रा में खाद्यान्‍न की खरीद की गई है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के माध्‍यम से 26 हजार करोड रुपये से भी अधिक की राशि किसानों को हस्‍तांतरिक की गई है।

Related posts

Leave a Comment