हेमचन्द्र भार्गव उर्फ हेमू की निर्मम हत्या

युद्ध के बाद जब सैनिक बंदी पोरस को सिकंदर के सामने लेकर गए तो सिकंदर ने पोरस से पूछा कि आपके साथ कैसा व्यवहार किया जाए? जवाब में पोरस ने कहा था कि जैसा एक राजा दूसरे के साथ करता है. अकबर ने बंदी बनाए गए हेमू का निर्ममतापूर्वक कत्ल कर दिया …. ================================================ पानीपत के मैदान में भीषण युद्ध हो रहा था। एक ओर थे पन्नी पठान शेरशाह सूरी के वंशज मोहम्मद आदिल शाह के सैनिक और राजपूत जो हेमचन्द्र भार्गव के नेतृत्व में भारत की रक्षा के लिए…

Read More