बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में तेज वर्षा से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई

बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में तेज वर्षा से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। बागमती, गंडक और कोसी सहित कई नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने नदी किनारे के क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है। निचले स्थानों पर रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। बाढ़ का पानी खगाड़िया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के नए स्थानों तक पहुंच रहा है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक विभिन्न नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की 16 टीमें राहत और बचाव कार्यों में तैनात की गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए चिकित्सा टीम भी लगायी गयी है।

Related posts

Leave a Comment