विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज इटली में जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। ये बैठक विदेश मंत्री और विकास मंत्रियों के स्तर पर होंगी। कल डॉ. जयशंकर ने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मार्सुदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कोविड संकट में सहयोग और म्यामां की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। एस. जयशंकर ने यूरोपीय संघ अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी आयुक्त से कोविड महामारी की चुनौती, संपर्क साझेदारी और विकास सहयोग पर बातचीत की।
डॉ. जयशंकर दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में इटली पहुंचे हैं। इससे पहले वे ग्रीस गए थे।