विदेश मंत्री डॉ सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने नई दिल्‍ली में कतर के विशेष दूत मुतलक बिन मजीद अल कहतानी के साथ अफगानिस्‍तान की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

विदेशमंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने नई दिल्‍ली में कतर के विशेष राजदूत मुतलाक़ बिन माजिद अल क़हतानी के साथ मुलाकात के दौरान अफगानिस्‍तान की सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की है। बातचीत में सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने युद्ध ग्रस्‍त अफगानिस्‍तान के ताजा हालात पर भारत का दृष्टिकोण स्‍पष्‍ट किया।

अल क़हतानी अफगानिस्‍तान में शांति प्रक्रिया पर चर्चा के लिए दो दिन के भारत दौरे पर हैं। कतर के राजदूत ने विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

एक टवीट् में सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्‍तान में सुरक्षा स्थिति का तेजी से बिगडना गंभीर चिंता का विषय है। पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान तालिबान ने पूर्वोत्‍तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्‍तान के अनेक प्रमुख जिलों पर कब्‍जा कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment