संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान 19 बैठकें होंगी। इसमें सरकारी कामकाज से संबंधित 31 विषय निपटाए जाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह ग्यारह बजे से शुरू होगी जो शाम छह बजे तक चलेगी। सत्र के दौरान सरकारी कामकाज से संबंधित 31 विषय होंगे जिनमें 29 विधेयक और दो वित्त से संबंधित विषय होंगे। इसके अलावा छह विधेयक भी लाये जायेंगे जो अध्यादेश की जगह लेंगे। संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओँ ने सरकार को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कोविड संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। यह सत्र अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र में स्वस्थ और सार्थक विचार-विमर्श का आह्वान किया है और इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा है। कल संसद भवन में सर्वदलीय बैठक में श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि सत्र सुचारु रूप से चलेगा और सभी विधायी कामकाज पूरे किए जाएंगे। सर्वदलीय बैठक दोनों सदनों की सुचारु कार्यवाही सुनिश्चित करने में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील के लिए बुलाई गई थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके पार्टी के तिरुचि शिवा भी बैठक में उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment