आज का अखबार हिंदी 29 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 29 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 श्रमवीरों के सुरक्षित निकालने के सफल प्रयास को अखबारों ने महत्व दिया है। जनसत्ता की सुर्खी है – अंधेरे से फूटी जिंदगी की किरण, 17 दिन के श्रम और धैर्य के बाद सुरंग से सुरक्षित निकाले गए सभी मजदूर। बचाव कर्मियों के प्रयास पर पत्र के शब्द हैं। हम लाये हैं पहाड़ से जिंदगी निकालकर…। राजस्थान पत्रिका की टिप्पणी है चट्टान जैसी हिम्मत से हारा पहाड़।

सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है – आतंकी फंडिग वाली संस्थाओं पर लगाएँ तुरंत पाबंदी। केन्द्र ने

भारतीय रिज़र्व बैंक, सेबी, इरड़ा और खूफिया ब्यूरो तथा एनआईए सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिव तथा डीजीपी को दिये निर्देश। संदिग्ध लेनदेन में शामिल 70 लाख मोबाइल नम्बर सस्पैंड।

उधर राजस्थान पत्रिका का कहना है कि ऑनलाइन फ्राड पर कसेगा शिकंजा। दो हजार रूपये से ज्यादा के पहले डिजिटल हस्तांतरण में लग सकते हैं चार घंटे। बदलाव शीर्षक से हिेंदुस्तान लिखता है कि पहली दिसंबर से थोक में सिम खरीदने की इजा़जत नहीं होगी। निष्क्रिय यूपीआई आईडी भी होंगे बंद। दैनिक जागरण क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी की रिपोर्ट के हवाले से लिखता है चीन को पछाड भारत बनेगा हिंद – प्रशांत क्षेत्र के विकास का केंद्र। अन्य देश भी विकास दर के मामले में भारत से रहेंगे पीछे।

Related posts

Leave a Comment