चीन के हांगचोउ में 19वें एशियाई खेलों में इस समय पुरुष हॉकी के पूल-ए में भारत का मुकाबला सिंगापुर से हो रहा है। भारत दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदकों सहित कुल ग्यारह पदक जीतकर छठे स्थान पर बना हुआ है।
एशियाई खेलों में आज 15 खेलों में 109 भारतीय खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। वॉलीबॉल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
निशानेबाजी में दिव्यांश और रमिता की जोड़ी ने कांस्य पदक के लिए क्वलीफाई कर लिया है। पदक के लिए अब इस जोड़ी का मुकाबला कोरिया से होगा। आज ही मनुभाकर और अंगदवीर सिंह बाजवा भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
तलवारबाजी के व्यक्तिगत मुकाबले में भवानी देवी ने जीत के साथ शुरूआत की है। आज अगले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे।
मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन, निशांत देव, सचिन और संजीव पर खेल प्रेमियों की निगांहे रहेंगी। वहीं जुडो में अवतार सिंह, इंदुबाला और तूलीकमान अपनी चुनौती पेश करेंगे। वूशु के क्वार्टर फाइनल में सूर्या भानू प्रताप और सूरज यादव अपने मैच खेलेंगे।
वहीं तैराकी में आनंद, तनिश मैथ्यू, अनीश गौड़ा, पलक जोशी और अदवैत अपने मुकाबले खेलने के लिए पूल में उतरेंगे।
दिन में स्क्वैश के राउंड-वन के मुकाबले में भारतीय पुरूष और महिला टीम अपनी चुनौती पेश करेंगे।
टेनिस के महिला सिंग्लस में अंकिता रैना और रूतुजा भोसले और पुरूष सिंग्लस में रामकुमार रामानाथन जबकि महिला डबल्स में प्रार्थना और अंकिता रैना की जोडी अपनी- अपनी चुनौती पेश करेंगी।