हनुमान जन्‍मोत्‍सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है

हनुमान जन्‍मोत्‍सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है

आज हनुमान जन्‍मोत्‍सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस अवसर पर श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने एक ट्वीट में कहा, “आप सभी को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर भगवान हनुमान के चरणों में वंदन के साथ मैं हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं।”

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने आज हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पर सभी राज्यों को परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्‍पन्‍न कराने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर नजर रखने को कहा है। मंत्रालय ने यह सलाह रामनवमी समारोह के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में झड़पों की घटनाओं के कारण जारी की है।

Related posts

Leave a Comment