सरकार ने लोकसभा में बताया-उत्‍पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना घरेलू ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए शुरू की गई

सरकार ने लोकसभा में बताया-उत्‍पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना घरेलू ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए शुरू की गई

केन्‍द्र ने आज कहा कि उत्‍पादकता से जुडी प्रोत्‍साहन-पीएलआई योजना घरेलू ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता हासिल करने के लिए शुरू की गई है। लोकसभा में प्रश्‍न के उत्‍तर में भारी उद्योग राज्‍य मंत्री कृष्‍ण पाल ने कहा कि यह योजना आत्‍मनिर्भर भारत के सपने के अनुरूप लाई गई है। इससे देश में नई प्रौद्योगिकी और निवेश आएगा।

उन्‍होंने कहा कि पीएलआई से घरेलू ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश बढेगा और कलपुर्जों का आयात घटेगा। नई प्रौद्योगिकी से देश में उपलब्‍ध वाहन सस्‍ते होंगे।

कृष्‍ण पाल ने सदन को बताया कि डेढ हजार अरब डॉलर के वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में भारत का हिस्‍सा दो प्रतिशत से भी कम है। उन्‍होंने कहा कि पीएलआई इस क्षेत्र को प्रोत्‍साहन देगी। आशा है कि आगामी दिनों में वैश्विक बाजार में भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र की हिस्‍सेदारी चार से आठ प्रतिशत हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment