श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने आगामी भारत दौरे के लिए 20 सदस्‍यों वाली टीम की घोषणा की

श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने आगामी भारत दौरे के लिए 20 सदस्‍यों वाली टीम की घोषणा की

श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने आगामी भारत दौरे के लिए 20 सदस्‍यों वाली टीम की घोषणा कर दी है। तीन जनवरी से शुरू हो रहे इस दौरे में दोनों टीमें तीन टी-ट्वेंटी और तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगी। श्रीलंका की टी-ट्वेंटी और एकदिवसीय टीम का नेतृत्व दासुन शनाका करेंगे और कुसल मेंडिस उप-कप्‍तान होंगे। एकदिवसीय टीम की उप-कप्‍तानी वनिंदू हसरंगा को सौंपी गई है।

Related posts

Leave a Comment