विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि इस महीने की 22 तारीख तक बढा दी है। आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने बताया कि केन्द्रीय, राज्य और प्राइवेट तथा सम-विश्वविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
साढ़े तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से वित्तीय सहायता प्राप्त सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है।