विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्ममण्यम जयशंकर ने 5वीं भारत गयाना संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता की। दोनों देशों के बीच प्रवास और आवागमन तथा हवाई सेवा संपर्क के क्षेत्र में समझौते किए गए हैं।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर की तीन दिन की गयाना यात्रा का आज दूसरा दिन है। डॉ. जयशंकर 21 अप्रैल से मध्य और लैटिन अमरीका के चार देशों की यात्रा पर हैं। उन्होंने कल गयाना में राष्ट्रपति इरफान अली से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बधाई संदेश दिया। डॉ. जयशंकर ने इरफान अली की भारत यात्रा के बाद मोटे अनाजों में उनकी दिलचस्पी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इरफान अली की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को नई गति मिली है। विदेश मंत्री ने भारत-गयाना व्यापार गोल मेज बैठक को भी संबोधित किया। उन्होंने गयाना के प्रधानमंत्री मार्क फ्लिप से भी मुलाकात की।
डॉ. जयशंकर ने कल मध्य कैरिबियाई देश सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट से भी गयाना में मुलाकात की और कल गयाना में आयोजित भारत-कैरिकोम मंत्रिस्तरीय बैठक में अल्वा बैप्टिस्ट के विचारों की प्रशंसा की। कैरिकोम में 20 विकासशील देश शामिल हैं।
डॉ. जयशंकर 24 और 25 अप्रैल को पनामा जाएंगे और मध्य अमरीकी इंटीग्रेशन प्रणाली से जुड़े विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।