रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्‍नई बंदरगाह पर आधुनिक भारतीय तटरक्षक पोत विग्रह का जलावतरण किया

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्‍नई बंदरगाह पर आधुनिक भारतीय तटरक्षक पोत विग्रह का जलावतरण किया

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्‍नई बंदरगाह पर आधुनिक भारतीय तटरक्षक पोत विग्रह का जलावतरण किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि विग्रह का जलावतरण तटरक्षा के क्षेत्र में हमारी महत्‍वपूर्ण प्रगति और रक्षा क्षेत्र में हमारी बढ़ती आत्‍मनिर्भरता को दर्शाता है। देश में तैयार सौ मीटर लंबे इस पोत में अत्‍याधुनिक नेवीगेशन प्रणाली लगी है जो तटीय सीमाओं पर गश्‍त लगाने के लिए उपयोगी है। राजनाथ सिंह ने मछुआरा समुदाय की सुरक्षा करने के लिए तटरक्षक बल की सराहना की। साथ ही द्वीपों और टर्मिनल की सुरक्षा में सीमा शुल्‍क विभाग तथा दूसरे अधिकारियों की मदद करने के लिए भी बल की प्रशंसा की। उन्‍होंने पिछले वर्ष न्‍यू डायमंड टैंकर में और इस वर्ष कारगो शिप एक्‍सप्रेस पर्ल में अग्निकांड के दौरान तटरक्षक बल द्वारा दी गई मदद का भी उल्‍लेख किया। यह पोत समुद्र में गश्‍ती जहाजों की श्रृंखला में सातवां है जो आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम में रहेगा।

Related posts

Leave a Comment