वर्ष के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियाटेक ने महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में ट्यूनिशिया की औंस जब्योर को लगातार सेटों में 6-2, 7-6 से हराया। स्वियाटेक पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने अब तक अपने करियर में अब तक तीन ग्रैंड स्लैम सहित दस खिताब जीते हैं।
मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म सैंडर्स और जॉन पीयर्स की जोड़ी ने क्रिस्टेन फ्लिपकेंस और एडवर्ड रोजर-वैस्सेलिन की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-7 से हराकर खिताब जीता। पिछले 21 वर्षों में किसी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने पहली बार अमरीकी ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता है।
पुरुष सिंगल्स फाइनल में आज स्पेन के कार्लोस अलकराज़ का मुकाबला नॉर्वे के कैस्पर रुड से होगा। दोनों में से किसी ने भी अब तक ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है। जो भी खिताब जीतेगा वह विश्व का नंबर एक सिंगल्स खिलाड़ी बन जाएगा।
महिला डबल्स फाइनल में अमेरिका की कैटी मैक्नैली और टेलर टाउनसेंड की जोड़ी का मुकाबला चेक गणराज्य की बारबोरा क्रायसीकोवा और कैटरीना सिनिआकोवा की जोड़ी से होगा।