मणिपुर सरकार ने राज्य में अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए वीपीएन के जरिए मोबाइल इन्टरनेट और डाटा सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को 16 अक्तूबर की शाम तक बढाने का निर्णय लिया है। राज्य के गृह विभाग के आदेश के अनुसार ऐसी अशंका है कि कुछ समाज विरोधी तत्व तस्वीरों, घृणा फैलाने वाले भाषण तथा वीडियो संदेश के लिए सोशल मीडिया का बडे पैमाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गम्भीर असर पड सकता है।
मणिपुर सरकार ने राज्य में इन्टरनेट पर लगे प्रतिबंध को 16 अक्तूबर की शाम तक बढाने का निर्णय लिया
