विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल मास्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ से मुलाकात कर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन और इस्राइल-गजा संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, ऊर्जा व्यापार, सैन्य-तकनीकी सहयोग और लोगों की आवाजाही में प्रगति को लेकर अगले चार वर्षों की रूपरेखा के एक मसौदे पर भी हस्ताक्षर किये।
बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत और स्थिर रहे हैं, जो रणनीतिक साझेदारी की जिम्मेदारी पर खरे उतर रहे हैं।