प्रधानमंत्री मोदी ने 850 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया IIT धारवाड़ का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने 850 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया IIT धारवाड़ का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 850 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया आईआईटी धारवाड़ का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया है। उन्होंने विश्व के सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म का हुब्बल्ली में उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने होसपेट-हुब्बल्ली-तिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और होसपेट स्टेशन परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित की। हुब्बल्ली धारवाड़ में स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने 520 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया या उनकी शुरुआत की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में विकास और समृद्धि लाई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें शिलान्यास करती थी, और भूल जाती थी। केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए घोषणाएं कर दी जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आईआईटी धारवाड़ परिसर की आधारशिला उन्होंने रखी थी और उन्होंने ही इसका आज उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर शासन और रचनात्मक विचार प्रक्रिया क्रांतिकारी परिवर्तन लाई है। पिछले नौ सालों में देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की संख्या तीन गुणी हो गई है। वर्ष 2014 से पहले देश में केवल 360 मेडिकल कॉलेज थे। केवल नौ वर्षों में 250 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। आईआईएम और आईआईटी की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

Related posts

Leave a Comment