प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीसत्य़ साईं जिले में आध्यात्मिक गुरू श्री सत्य साई बाबा के जन्मशती समारोह में भाग लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के साथ सौ रूपये का विशेष स्मारक सिक्का और साईं बाबा के जीवन, शिक्षण और आध्यात्मिक विरासत पर विशेष डाक टिकटों का सेट जारी किया।
इस सिक्के और डाक टिकट में उनके सेवा कार्यों का प्रतिबिंब है। मैं इस शुभ अवसर पर दुनिया भर में फैले सभी श्रद्धालुओं, साथी सेवको और बाबा के भक्तों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। द सेंट्रल वैल्यू ऑफ इंडियन सिविलाइजेशन इन सेवा और सर्विस।
आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री सत्य साईंबाबा की दिव्य अनुभूति में रहना हमेशा उनके लिए भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव रहा है।
प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साई ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने गुजरात भूकंप के दौरान ट्रस्ट के योगदान और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 20 हजार खाते खोलने की ट्रस्ट की पहल का उल्लेख किया।
बीस हजार से ज्यादा बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए। इससे उन बेटियों की शिक्षा और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हुआ है। बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए यह सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थीं। यह देश की उन योजनाओं में से एक है जिसमें 8.2% का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट हमारी बेटियों को मिलता है। अब तक देश की चार करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले जा चुके है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में आज तक चार करोड़ से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खुल चुके हैं, जो बालिकाओं की मजबूत वित्तीय सुरक्षा का प्रतीक है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पुट्टुपर्थी में प्रशांति निलयम में महा समाधि पर विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने गोदानम कार्यक्रम में भी भाग लिया और चार किसानों को पारंपरिक सहायता तथा कृतज्ञता स्वरूप गऊ दान किया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री के.पवन कल्याण, केन्द्रीय मंत्री के.राममोहन नायडू, जी.किशन रेड्डी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा तथा सत्य साई केन्द्रीय ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी आर.जे.रत्नाकर और जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।