प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज शाम आस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे।
प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोदी के लिए रात्रि भोज का भी आयोजन करेंगे। विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री गवर्नर जनरल डेविड हरले के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आस्ट्रेलिया की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। वे भारतीय समुदाय को भी सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बारे में विदेश सचिव ने कहा कि हिंद प्रशांत द्वीपीय सहयोग मंच – एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन से प्रशांत महासागर क्षेत्र के विभिन्न द्पीय देशों के साथ भारत के संबंध प्रगाढ करने में सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन से प्रशांत महासागर क्षेत्र के द्पीय देशों के नेताओं को क्षेत्रीय प्राथमिकताओं, हितों और भारत के साथ संबंध पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिला।
 
			 
                             
                            