प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में कौशल दीक्षांत समारोह के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसमें प्रतिष्ठित कौशल विकास संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस संस्थानों में प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल भारत अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र, तथा जन शिक्षण संस्थान शामिल हैं। समारोह के दौरान स्किल इंडिया की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रशिक्षण पूरा कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
कौशल दीक्षांत समारोह के अन्तर्गत विद्यार्थियों के स्कूली प्रशिक्षण के साथ-साथ कार्य के दौरान सीखने पर बल देना है ताकि उनकी प्रतिभा को बढावा मिले और वे विश्व के सामने अपने हुनर को दिखा सके। इन विद्यार्थियों ने सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा वैज्ञानिक, सोशल मीडिया रणनीतिकार, ब्यूटीकेयर सहायक जैसे विभिन्न कामों के दौरान कौशल प्रशिक्षण हासिल किया है।
कौशल विकास और उद्यमिता सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा है कि कौशल दीक्षांत समारोह समावेशी कौशल तंत्र के लिए सरकार के प्रयासों को दर्शाता है तथा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास में योगदान देने को प्रोत्साहित करता है।