पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जन्‍मदिन ईद मिलाद-उन-नबी आज देश के विभिन्‍न भागों में मनाया जा रहा है

पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जन्‍मदिन ईद मिलाद-उन-नबी आज देश के विभिन्‍न भागों में मनाया जा रहा है

पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जन्‍मदिन ईद मिलाद-उन-नबी आज देश के विभिन्‍न भागों में मनाया जा रहा है। कोविड के प्रतिबंधों के कारण अधिकतर जगहों पर मिलाद बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं होगा। कोविड नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मिलाद महफिल और सीरात मज़लिस आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर धर्मगुरू पैगम्‍बर मोहम्‍मद के जीवन और संदेशों के बारे में बताएंगे।

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है।

अपने संदेश में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जीवन भाईचारा, करुणा और स्‍नेह का उदाहरण रहा है और वे हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। श्री कोविंद ने समाज की समृद्धि तथा देश में शांति और सद्भावना के लिए लोगों से पैगम्‍बर मोहम्‍मद के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्‍बर ने लोगों को करुणा, सहिष्‍णुता और सार्वभौमिक बंधुत्‍व का रास्‍ता दिखाया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद का संदेश लोगों को न्‍यायपूर्ण, मानवीय और सद्भावपूर्ण समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को ईद-ए- मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने एक ट्वीट में पूरे विश्व के लिये शांति और समृद्धि तथा दयालुता और भाई चारे की कामना की।

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अपने संदेश में श्री सिन्‍हा ने आशा व्‍यक्‍त की कि यह पवित्र अवसर सभी आस्‍थाओं के लोगों के बीच एकजुटता की भावना और एकता तथा साम्‍प्रदायिक सद्भावना मजबूत करेगा। उन्‍होंने केन्‍द्र शासित प्रदेश के लोगों की खुशहाली और खुशी के लिए कामना की और जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति विकास और समृद्धि की आशा व्‍यक्‍त की।

Related posts

Leave a Comment