पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स सेमीफाइनल में आज अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु जापान की अकाने यामागुची के साथ खेलेंगी। वहीं, विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत का मुकाबला डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा।
क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने तुर्की की नेस्लीहान यिगित को 21-13, 21-10 से हराया, जबकि श्रीकांत ने भारत के ही एच.एस. प्रणय को 21-7, 21-18 से पराजित किया।