देश में अब तक लगभग 37 करोड कोविड रोधी टीके लगे, कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.18 प्रतिशत हुई

देश में अब तक लगभग 37 करोड कोविड रोधी टीके लगे, कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.18 प्रतिशत हुई

देश में अब तक लगभग 37 करोड कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कल 36 लाख आठ हजार से अधिक टीके लगाए गए। टीकाकरण का नया चरण 21 जून से जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कल 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के सत्रह लाख 93 हजार लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज और एक लाख 71 हजार लोगों को दूसरी डोज दी गई।

टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आरम्‍भ होने के बाद 37 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के दस करोड़ 82 लाख से अधिक लोगों ने वैक्‍सीन की पहली डोज ले ली है और 33 लाख 70 हजार से अधिक को कोविड रोधी दूसरा टीका लगाया जा चुका है। आठ राज्‍यों- उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को कोविड रोधी पहला टीका लगाया जा चुका है।

कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.18 प्रतिशत हुई

देश में स्वस्थ होने की दर 97.18 प्रतिशत हो गई है। कल 44 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए। देश में अब तक दो करोड 98 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 45 हजार 892 नये मरीजों की पुष्टि हुई।

Related posts

Leave a Comment