दिल्ली मेट्रो ने आज शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर मोमेंटम टू प्‍वॉइंट ओ ऐप की शुरूआत की

दिल्ली मेट्रो ने आज शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर मोमेंटम टू प्‍वॉइंट ओ ऐप की शुरूआत की

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने आज शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर मोमेंटम टू प्‍वॉइंट ओ ऐप की शुरूआत की। दिल्‍ली मेट्रो ने एक प्रेस विज्ञप्‍ति जारी करते हुए बताया कि यह एक ई-कॉमर्स ऐप है। इसके माध्‍यम से यात्री वर्चुअल खरीदारी कर सकेंगे। यात्री मेट्रो में सफर करने के दौरान घर के लिए जरूरी सामान खरीद सकते हैं। मोमेंटम टू प्‍वॉइंट ओ में स्‍मार्ट बॉक्‍स नाम से एक डिजिटल लॉकर की सुविधा भी उपलब्‍ध होगी, जिसके माध्‍यम से यात्री खरीदे गए सामान सुरक्षित करवा सकेंगे।

इस ऐप से मेट्रो का स्‍मार्ट कार्ड भी रिचार्ज और क्‍यूआर टिकट भी लिया जा सकेगा। इसके अलावा यात्री बीमा, बिजली बिल, गैस बुकिंग, डीटीएच और फास्‍ट टैग कार्ड का भुगतान कर सकेंगे। ऐप के माध्‍यम से यात्री मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के समय की जानकारी, गेट, लिफ्ट, एस्‍केलेटर और प्‍लेटफॉर्म के बारे में भी जान सकेंगे।

The ‘Momentum 2.0’ platform was formally launched today by DMRC’s Managing Director, Dr. Vikas Kumar at Shivaji Stadium Metro station. Delhi Metro is the first mass transport provider in the country to introduce such unique facilities for commuters. Read https://t.co/NziEV0gnNf pic.twitter.com/R9UHTbIuCo

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 1, 2023

Related posts

Leave a Comment