जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने हिरोशिमा में जी-7 के नेताओं का स्वागत किया। इन नेताओं ने आज हिरोशिमा के पीस मैमोरिल पार्क में श्रद्धासुमन अर्पित किये और पौधे भी लगाये। इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा, यूरोपीय परिषद की अध्यक्ष चार्ल्स माइकल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मन के चांसलर ओलाफ शोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सला वॉन डेर लेयेन उपस्थित थे।
छह अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा में विश्व का पहला परमाणु बम हमला हुआ था जिसके बाद हिरोशिमा पीस मैमोरियल पार्क ही सुरक्षित बचा था। जी-7 देशों के नेता हिरोशिमा में आज से 21 मई तक होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। जापान वर्ष 2023 में जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोमोरोज, कुक आइलैंड, भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के नेताओं को आमंत्रित किया है।