जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले तीन दशकों में सक्रिय आतंकवादियों की संख्‍या पहली बार दो सौ से कम हुई

जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले तीन दशकों में सक्रिय आतंकवादियों की संख्‍या पहली बार दो सौ से कम हुई

जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले तीन दशकों में सक्रिय आतंकवादियों की संख्‍या पहली बार दो सौ से कम हो गई है। स्‍थानीय आतंकियों की भर्ती में भी महत्‍वपूर्ण रूप से कमी दर्ज की गई है। इस समय केन्‍द्रशासित प्रदेश में केवल 86 स्‍थानीय आतंकी सक्रिय हैं। इस वर्ष जम्‍मू-कश्‍मीर में लगभग 180 आतंकवादी ढेर किये गये।

सेना के जी.ओ.सी. डी. पी. पाण्‍डेय ने कहा कि पिछले वर्ष 180 स्‍थानीय आतंकियों की भर्ती की गई थी, लेकिन इस वर्ष केवल 128 स्‍थानीय लोग आतंकी गुटों में शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष भर्ती 128 स्‍थानीय आतंकियों में से 73 ढेर कर दिये गये और 17 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। उन्‍होंने कहा कि 39 स्‍थानीय आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर में इस समय सक्रिय हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति बनाए रखने के लिए आतंकवाद से लड़ाई एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति स्‍थापित करने के लिए और अधिक सघन आतंकरोधी अभियान जारी रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment