जम्मू के सुंजवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए

जम्मू के सुंजवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सुंजवान छावनी इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गया और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जम्मू के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया , जिसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकवादी फिदायीन हमले की योजना बना रहे थे।

उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। एहतियात के तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और स्कूल दिन भर के लिए बंद कर दिए गए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है।

Related posts

Leave a Comment