गृह मंत्री अमित शाह जम्‍मू में सीआरपीएफ के 83वें स्‍थापना दिवस को संबोधित करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह जम्‍मू में सीआरपीएफ के 83वें स्‍थापना दिवस को संबोधित करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज जम्‍मू में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल -सीआरपीएफ के 83वें स्‍थापना दिवस को संबोधित करेंगे। वे जम्‍मू के मौलाना आज़ाद स्‍टेडियम में वार्षिक परेड़ का निरीक्षण भी करेंगे। यह पहला मौका है जब सीआरपीएफ का स्‍थापना दिवस दिल्‍ली से बाहर मनाया जा रहा है।

अमित शाह जम्‍मू में एक उच्‍चस्‍तरीय सुरक्षा स‍मीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता भी करेंगे। इस बैठक में पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

इससे पहले, गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर के सुरक्षाबलों के कल्‍याण के प्रति संकल्पित हैं। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी घटनाओं में शहीद हुए चार सुरक्षाकर्मियों के निकट परिजनों को अनुकम्‍पा नियुक्ति के पत्र सौंपे। अमित शाह ने प्रदेश में शांति बहाली में राज्‍य पुलिस की भूमिका की प्रशंसा की।

इस अवसर पर उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह और जम्‍मू कश्‍मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment