गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 788 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में नवासी सीटों पर पहली दिसम्‍बर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच, दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच होगी। कल तक एक हजार पांच सौ 15 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दालिख किए थे। 21 नवम्‍बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के लिए पांच दिसम्‍बर को मतदान होगा। चुनाव में युवा मतददाताओं की भूमिका प्रमुख होगी।

चुनाव आयोग द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को वोट डालने का अवसर देने के लिए की गई पहल के कारण गुजरात में 11 लाख 74 हजार से अधिक मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। पहले चरण की 89 सीटों में करीब 5 लाख 87 हजार युवा मतदाता है जबकि दूसरे चरण की 93 सीटों पर भी करीब पौने छह लाख से अधिक युवा मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे। सबसे अधिक युवा मतदाता सूरत, अहमदाबाद, बनासकांठा, वडोदरा और दाहोद में हैं। सिर्फ सूरत जिले में ही एक लाख से अधिक युवा मतदाता हैं। सबसे कम 8 हजार 680 युवा मतदाता डांग जिले में हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने अब 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओ को भी वोट देने का अधिकार दिया है।

Related posts

Leave a Comment