सैफ अंडर-17 फुटबॉल में मौजूदा चैम्पियन भारत ने कल कोलंबो में अपने अभियान की शुरुआत भूटान पर तीन-शून्य से जीत के साथ की। भारत के थंगलसुन गंगटे ने पहले हाफ में दो गोल दागकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद कप्तान वनलालपेका गुइटे के तीसरे गोल के बाद भारत ने मैच अपने नाम कर लिया। भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को नेपाल से होगा।
बांग्लादेश की टीम ने भी कोलंबो में ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 5-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की।
चैम्पियनशिप का फाइनल मैच इस महीने की 14 तारीख को खेला जाएगा।