कश्मीर में हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड पर यातायात ठप

कश्मीर में हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड पर यातायात ठप

कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में फिर हिमपात होने की खबर है और मैदानी इलाकों में भी कम शाम से लगातार बारिश हो रही है। हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड पर यातायात रूक हुआ है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है, ताकि यातायात शुरू हो सके। रामबन सेक्टर में चट्टान खिसकने की घटनाएं हुई है।

कुपवाड़ा में सदना दर्रे में सात इंच और केरन के फर्कान टॉप तथा माछिल में छह-छह इंच बर्फ गिरी है। जिले के मैदानी इलाकों में भी मौसम का पहला हिमपात हुआ है।

बारामूला जिले में पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रात में सात इंच हिमपात दर्ज किया गया और गुलमर्ग से तंगमर्ग जाने वाली सड़क पर से बर्फ हटाई जा रही है। सोनामर्ग में एक फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है और अब भी हिमपात हो रहा है। बांदीपोरा जिले में भी भारी हिमपात के कारण यातायात रोक दिया गया है। राजदान टॉप में करीब दो फुट बर्फ गिर चुकी है।

Related posts

Leave a Comment