जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी की चौथी और पांचवीं बटालियन के जवानों को ले जा रही बस आज दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास जिग मौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस श्रीअमरनाथ जी मार्ग पर पोषपत्री शिविर से लौट रही थी। बस में आईटीबीपी के 39 और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों सहित 41 जवान थे और यह जम्मू जा रही थी।
खबरों के अनुसार यह बस फिसलकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में आईटीबीपी के छह जवानों की मौत हो गई और 28 घायल हो गये। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है। घायलों को लाने के लिए 19 एम्बुलेंस भेजी गई थीं।
इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुर्घटना में मारे गये जवानों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।