कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया, पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया, पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ये इस्तीफा तब हुआ है, जब आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार (BJP Government) को दो साल पूरे हुए हैं, ऐसे में अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है.

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है. हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं. सोमवार को कर्नाटक में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, बीएस. येदियुरप्पा भी सुबह से अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे.

बता दें कि कर्नाटक काफी समय से इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में बीएस. येदियुरप्पा ने नई दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. तभी ये बात कही जा रही थी कि अब येदियुरप्पा अपना पद छोड़ सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment