ऑपरेशन अजेयः 5वीं उड़ान के साथ 286 यात्रियों का जत्था पहुँचा दिल्ली, इनमें 18 नेपाली ना‍गरिक

ऑपरेशन अजेयः 5वीं उड़ान के साथ 286 यात्रियों का जत्था पहुँचा दिल्ली, इनमें 18 नेपाली ना‍गरिक

इस्राइल से ऑपरेशन अजेय के तहत 286 यात्रियों को लेकर पांचवीं उड़ान कल रात नई दिल्‍ली पहुंची। इनमें नेपाल के 18 नागरिक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने हवाई अड्डे पर इन यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत, इस्राइल में युद्ध क्षेत्र से करीब 18 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजेय चला रहा है।

इस्राइल पर हमास के 7 अक्‍टूबर को किये गये हमले के बाद आतंकी समूह हमास और इस्राइल के बीच युद्ध बारहवें दिन में प्रवेश कर गया है।

इस्राइल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की तैयारी के बीच हवाई हमले कर रहा है। उधर हमास की ओर से भी रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस बीच इस्राइल और लेबनान सीमा पर भी तनाव बढ़ रहा है।

अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज इस्राइल की यात्रा पर जा रहे हैं। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इनेमुल मैक्रों ने कहा है कि वे भी जल्‍द ही इस्राइल जाएंगे। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस गाजा में मानवीय आपदा रोकने में मदद करने का इच्छुक है।

Related posts

Leave a Comment