एडवोकेट- हरजिन्‍दर सिंह धामी फिर से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी- SGPC के अध्‍यक्ष निर्वाचित

एडवोकेट- हरजिन्‍दर सिंह धामी फिर से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी- SGPC के अध्‍यक्ष निर्वाचित

एडवोकेट- हरजिन्‍दर सिंह धामी को फिर से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी- एसजीपीसी का अध्‍यक्ष निर्वाचित किया गया है। उन्‍होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी बीबी जागीर कौर को 62 वोटों से हराया। धामी को 104 जबकि एसजीपीसी की पूर्व अध्‍यक्ष बीबी जागीर कौर को 42 वोट मिले।

शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था, क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी उम्‍मीदवारी वापस लेने से मना कर दिया था। बीबी जागीर कौर पार्टी की अनुशासन समिति के समक्ष भी उपस्थित नहीं हुई थी।

Related posts

Leave a Comment