मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत में 19 जनवरी से शीत लहर से राहत मिल सकती है, क्योंकि पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में दो नये पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। पहला पश्चिम विक्षोभ कल रात से इस क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है, लेकिन दूसरा 20 जनवरी से आ सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि इनके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से 20 तक हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और दिल्ली के कुछ या अधिक भागों में कल तक शीत लहर की स्थिति का पूर्वानुमान है। उत्तर प्रदेश तथा बिहार के छिटपुट क्षेत्रों में 19 जनवरी तक शीत लहर का प्रकोप रह सकता है।
उत्तर भारत में 19 जनवरी से शीत लहर से राहत मिलने की उम्मीद: मौसम विभाग
