बिहार में अंतिम मतदाता सूची जारी होने की खबर को जनसत्ता सहित लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने लिखा है- नई सूची में कुल सात करोड़ 42 लाख मतदाता, अड़सठ लाख छियासठ हजार नाम कटे, 21 लाख से अधिक जुड़े भी।
दैनिक जागरण ने लिखा है- अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की एच-1बी वीजा नीति की सख्ती का असर, भारत में काम बढाएंगी प्रौद्योगिकी कंपनियां। पत्र ने बताया है- कंपनियों की भारत में 2030 तक वैश्विक क्षमता केंद्रों की संख्या बढ़ाकर दो हजार से अधिक करने की योजना।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- जंग खत्म हो, बंधक रिहा…. गजा में शांति के लिए ट्रम्प लाए योजना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया स्वागत।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदम्बरम के बयान के 26 नवम्बर 2008 के आतंकी हमलों के बाद अमरीकी दबाव में नहीं की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई, को राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर ने प्रकाशित किया है।
देशबन्धु की सुर्खी है-छोटे कारोबारों को कर्ज नियमों में मिलेगी छूट, रिजर्व बैंक ने नए दिशा-निर्देश जारी किये। ज्वैलरी सेक्टर को भी मिलेगा फायदा। भरपूर मॉनसून के बाद अक्टूबर भी भिगोएगा, हिन्दुस्तान ने