सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। देश के अलग-अलग हिस्से के सर्राफा बाजारों में आज सोने की कीमत में तीन सौ से पांच सौ रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई। सोने की तरह आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी 72 हजार चार सौ रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना साठ हजार छह सौ 40 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता रहा, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 55 हजार छह सौ रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।